कोलकाता पीड़ित डाक्टरों के साथ घटना की निंदा कर आक्रोशित है पीजीआई रेजीडेंट

0
604

लखनऊ। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की बुरी तरह की गयी पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संजय गांधी पीजीआई की रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कोलकाता मेडिकल कालेज के पीड़ित डाक्टरों के साथ खड़े होने का ऐलान किया है। एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में कार्रवाई की मांग करते हुए एक निंदा प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव की प्रति पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजी है।

Advertisement

बताते चले कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु के बाद डाक्टर को दोषी बताते हुए दो रेजीडेंट डॉक्टरों की पिटाई की गयी। इनमें एक डॉ परिभा मुखर्जी को गंभीर चोटें आयी हैं उसके सिर की हड़डी तक टूट गयी है। गंभीर हालत में डाक्टर का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर डाक्टरों में जबरदस्त रोष है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जहां राष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध जताते हुए इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है, वहीं संजय गांधी पीजीआई के रेजीडेंट डॉक्टर भी इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं।

प्रेसीडेंट डॉ अजय शुक्ला, वाइस प्रेसीडेंट डॉ अनूप राऊल, डॉ आकाश माथुर व डॉ अनिल गंगवार, महासचिव डॉ अक्षय, संयुक्त सचिव डॉ प्रकाश पाण्डेय, डॉ अमरीन इसरार व डॉ कस्तूरीरंगन, कोषाध्यक्ष डॉ मयूर अग्रवाल व डॉ अवधेश द्वारा भेजे गये पत्र में पीजीआई की रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा है कि हम एनआरएस में हुए हालिया हमलों को प्रकाश में लाना चाहते हैं। डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद मरीज को बचाना हमेशा संभव नहीं है। डॉक्टर हमेशा अपनी पूरी कोशिश करता है लेकिन मनुष्य अमर नहीं है कि मौत न हो, लेकिन पश्चिम बंगाल की यह घटना साबित करती है कि हमला करने वाले बदमाशों को इस बात की समझ नहीं है या समझना नहीं चाहते हैं।

पत्र में कहा गया है कि इस घटना के विरोध में अगले दिन जब वहां के एक अन्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने विरोध कर प्रदर्शन किया तो उन पर भी हमले किये गये। पत्र में लिखा गया है कि पुलिस और राज्य प्रशासन की उदासीनता का ही यह परिणाम है कि ऐसी घटना कहीं न कहीं होती रहती है। पत्र में कहा गया है कि बेड की अनुपलब्धता और जनता को किसी भी अन्य समस्या का सामना करना पड़ता है तो बुनियादी सुविधाओं की कमी के लिए डॉक्टरों को बलि का बकरा बनाया जाता है। उन्होंने पत्र में कहा है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम राष्ट्रव्यापी विरोध के लिए मजबूर होंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसमस्याओं का निदान नहीं, होगा उग्र आंदोलन: केके मिश्रा
Next articleएम्स, सफदरजंग, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रेजीडेंट डाक्टर कल हड़ताल पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here