लखनऊ। चीन के अलावा अन्य देशों में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में भी अलर्ट कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी निर्देश के अनुसार हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा किसी संदिग्ध मरीज मिलने पर जांच के नमूने एनआईवी पुणे को भेजने के निर्देश दिये गये है।
कोरोना वायरस के मरीज चीन में सबसे पहले संक्रमण में पकड़ा गया। इसके संक्रमण से कई मरीजों की मौत हो गयी। यहीं पर एक भारतीय महिला भी इस वायरस के संक्रमण में आ गयी। करोना वायरस चीन के अलावा तीन देशो तक पांव पसार चुका है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रीति सूदन ने निर्देश जारी करके कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ विचार विमर्श करके स्थिति की निगरानी की जा रही है। चीन की यात्रा करने वाले लोगों को दिये गये परामर्श में कहा गया है कि हर वक्त कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करना चाहिए।व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना, साबुन से अक्सर हाथ धोने आैर खांसने या छींकने पर मुंह ढकने जैसे शिष्टचार का पालन करना होगा।
इसके अलावा यात्री लोग खेतों, पशुओं का बाजार, जहां पर बूचड़खाने हो, वहां पर न जाए। इसके साथ ही कच्च व अधपके मांस को नहीं खाया जाए।जिन लोगों को जुकाम व अस्वस्थ्य हो। उनसे मिलने से बचे। अगर सांस की दिक्कत हो रही है वह मास्क लगा कर चले। इसके अलावा पड़ोसी देशों से आने वाले यात्रियांे की दिल्ली, मुंम्बई आैर कोलकाता हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर से जांच के निर्देश दिये गये है। हालांकि प्रदेश में अभी इसके संक्रमण का मामला संज्ञान में नहीं आया है। फिर भी अलर्ट करके मामले को गंभीर से देखा जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.