कोविड-19 vaccine: निजी अस्पताल per dose ले सकते हैं 250 रु. शुल्क

0
688

 

Advertisement

 

 

 

न्यूज। निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपये तक का शुल्क ले सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
देश में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों आैर गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है।
कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा।
”टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपये लिया जाएगा, जिसमें 150 रुपये टीके की कीमत आैर 100 रुपये सेवा शुल्क है। यह व्यवस्था अगले आदेशों तक लागू रहेगी।””
सूत्रों के अनुसार, राज्यों आैर केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि ‘ऑन-साइट” पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं आैर टीका लगवाएं।
टीके के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलोड कर आैर आरोग्य सेतु आदि मोबाइल ऐप के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा था कि लाभार्थी अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) को चुन सकते हैं आैर टीका लगवाने के लिए अपना समय निर्धारित करवा सकते हैं।
कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था।
मंत्रालय ने कहा था कि सभी लाभार्थियों को अपना एक तस्वीर युक्त पहचान पत्र–आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र–आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा।
वहीं, किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र का लाभार्थी होने की स्थिति में बीमारी से संबद्ध प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा, जिस पर पंजीकृत चिकित्सक के हस्ताक्षर होने चाहिए।

Previous articleदेश में पहली डिजिटल जनगणना का 3th डाटा सेंटर में खुला
Next articleपीजीआई : कोरोना की जांच मरीजों के लिए अनिवार्य नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here