लखनऊ। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में घटिया निमार्ण की एक आैर पोल खुल गयी। शनिवार को यहां बाल रोग विभाग की छत को पेंट करने काम कि या जा रहा था। तभी अचानक ही फाल्स सीलिंग भरभराकर गिर गयी। यह निर्माण काम दो महीने पहले कराया गया था। यहां काम कर रहे दो मजदूर भी गिरकर चोटिल हो गए। बताते है कि उस समय पर्चा काउंटर बंद हो चुका था तो नीचे कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
अस्पताल में पहले ही घटिया स्तर की पुताई का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब यहां पर घटिया निमार्ण कार्य का भी खुलासा होने लगा है। शनिवार को अस्पताल के बाल रोग विभाग की फाल्स सीलिंग ( छत) पर यूपीएचएसएसपी की ओर से पोताई का काम चल रहा था। दोपहर साढे तीन बजे करीब अचानक ही बालरोग के पर्चा काउंटर की छत भरभराकर गिर पड़ी, इस दौरान काम कर रहे दो मजदूर कलीम और रहमत अली नीचे गिर पड़े। मजदूरों के पैर में चोटें आने के बाद इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया।
बताते चले कि अस्पताल में पीआइसीयू के निमार्ण के लिए जगह की जा रही थी, जिसके लिए पर्चा काउंटर और औषधि काउंटर को बाहर शिफ्ट किया गया था। काउंटर को बने हुए केवल दो माह की बीते थे, जिस समय हादसा हुआ उस समय पर्चा काउंटर और औषधि वितरण केंद्र बंद हो चुका था। नही तो बड़ा हादसा घट सकता था। बताते है कि फाल्स सीलिंग गिरने से दो कम्प्यूटर, की बोर्ड टूट गया साथ ही छत का पंखा भी टेढ़ा हो गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.