खुदा हाफिज 2 की शूटिंग करने Lucknow पहुंचे बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल

0
1550

*अदब के शहर में पहुंचे बॉलीवुड के नामचीन कलाकार

Advertisement

 

 

 

 

 

*शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सबके चेहरों पर खिली मुस्‍कान*

लखनऊ। प्रदेश शूटिंग के लिहाज से बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों की पहली पसंद बन चुका है। प्रदेश में हर साल बड़े बैनर के तले बनी वेबसीरिज, टीवी सीरियल हो या फिर फिल्‍में शूट की जा रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में अब शूटिंग का सिलसिला फिर से एक बार शुरू हो चुका है। योगी सरकार के फिल्‍म निर्माण पॉलिसी का असर है कि बॉलीवुड फिल्मकारों के लिए मनपसंद लोकेशन उत्तर प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का प्रयास है कि फिल्म जगत को उत्तर प्रदेश में भी स्थान मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म निर्माण को लेकर ढेर सारी सहूलियतें दे रही है । आज प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा फिल्में बन रहीं हैं। आने वाले दिनों में यूपी में फिल्म उद्योग को नया आयाम मिलेगा।

बॉलीवुड में यूपी के बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट्स लिखी जा रही हैं, पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है कि भारत मे बनने वाली लगभग हर चौथी पांचवी फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो रही है। योगी सरकार की फ़िल्म निर्माण प्रोत्साहन पॉलिसी के सकारात्मक असर के कारण इतनी सारी फिल्मों की शूटिंग यूपी में होने के बाद इसकी अगली कड़ी में बड़े फिल्मकार कुमार मंगत पाठक की फ़िल्म खुदा हाफिज 2 की शूटिंग लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज में चल रही है।

*शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह*

लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज में जानेमाने बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल खुदा हाफिज 2 की शूटिंग मंगलवार को करते नजर आए। उनकी यह फिल्‍म अगले दो महीनों तक उत्तर प्रदेश में ही शूट होगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह फिल्‍म के सेट पर पहुंचकर फ़िल्म यूनिट से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही योगी सरकार द्वारा उनकी हर आवश्यकता को पूरा करने का आश्वासन दिया।

*लगातार हो रही यूपी में शूटिंग*

अभी हाल ही में एक्टर पंकज त्रिपाठी की कागज़ फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई। इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म रामसेतु की शूटिंग अयोध्या में की गई, कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 की शूटिंग लखनऊ में, अजय देवगन की फ़िल्म मैदान की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में हुई ,साथ ही हाल ही में अभिषेक बच्चन की फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश ही थी।

Previous articleशुरू हो चुका है शहर पर राज करने वाली ताकत और बदले का खेल
Next articleकोरोना वारियर्स के गैर वित्तीय मांगो पर सरकार से निर्णय करने की मांग की – परिषद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here