लखनऊ। मानवता इस हद तक तार तार हो गई है कि लोग नवजात को मौत की नींद सुला रहे है। आये दिन कहीं न कहीं राजधानी में ऐसी सनसनीखेज वारदाते सामने आ रही है जहाँ नवजातों की हत्या कर शवों को फेकने का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह भी एक ऐसी ही घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुडंबा इलाके के मिश्रपुर डिपो के पास सुबह शौच के लिए गए स्थानीय लोगो ने पुलिस को जानकारी दी की एक नवजात का शव काले रंग की पन्नी में लिपटा हुआ कुर्सी रोड कुकरैल नाले के पास पड़ा हुआ है।
घटना की जानकारी पर चैकी इंचार्ज गढ़ी आफताब आलम मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। बकौल आफताब आलम बच्चा छः से सात माह का है और उसकी आँखे भी अभी नही खुली। बच्चा जिस पन्नी में लिपटा हुआ था वह पन्नी अस्पतालों के प्रयोग की जाने वाली है। आसपास के अस्पतालों से पता लगाया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।