मोक्ष म्युज़िक को मिली नई आवाज़, कुमार सौरभ गायेंगे अब राज महाजन के निर्देशन में

0
836
Raj Mahajan and Kumar Saurabh

13 फरवरी, 2017, नई दिल्ली. गायकी की दुनिया में राज महाजन ढूंढकर लाये हैं एक नयी खोज जिसका नाम है कुमार सौरभ. दिनांक 12 जनवरी, 2017 को 3 बजकर 33 मिनट पर कुमार सौरभ ने मोक्ष म्युज़िक कंपनी के दिल्ली स्थित कार्यालय में 5 साल के लिए सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट साईन किया. सौरभ वायस ऑफ़ झारखण्ड की नाम से प्रसिद्ध हैं. अब मोक्ष म्युज़िक के आगामी म्युज़िक विडियो में कुमार सौरभ अब आवाज़ का जादू बिखेरेंगे.

Advertisement

कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा मंच दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और सीधे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं. मोक्ष म्युज़िक कंपनी में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा. लेकिन मिलने के बाद मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गॉडफादर बनने का प्रॉमिस किया. मुझे आशा है की राज सर के सान्निध्य में मोक्ष म्युज़िक के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे.”

डॉलीवुड में जौहर दिखाने को तैयार कुमार सौरभ –

संगीतकार राज महाजन बोले, “कुमार सौरभ से मैं डॉलीवुड टैलेंट क्लब के इवेंट के दौरान मिला. कुमार सौरभ आने वाले कल का सुपर स्टार है. जल्द ही हमारे इस गायक को आप हमारे आगामी म्युज़िक एलबम्स में देखेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स को मेरी यह नयी खोज बहुत पसंद आएगी.”

आपको पता होगा कि इससे पहले भी मोक्ष म्युज़िक कई कलाकारों को प्रमोट कर चूका है. अपनी अलग पालिसी लेकर चलने वाले मोक्ष म्युज़िक कंपनी के पूरी दुनिया में 80 लाख से भी ज्यादा श्रोता हैं.

Previous articleचन्द्रिका देवी से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 25 घायल
Next articleसड़क हादसों में दो की गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here