वैक्सीनेशन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया लखनऊ ने,1,85,390

0
652

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को वृहद कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में देर शाम तक आये आंकड़ों के अनुसार कुल टीकाकरण 1,85,390 किया गया। निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण के बाद राजधानी ने लखनऊ मण्डल तथा प्रदेश में टीकाकरण अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में लखनऊ में विशेष, मेगा टीकाकरण अभियान में लगातार पांचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है।
सोमवार को लखनऊ में वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया, जिसके तहत राजधानी में कुल 410 राजकीय तथा 25 निजी संस्थानों एवं गोमती नगर विस्तार, वृन्दावन योजना, आईआईएम स्थित विभिन्न मल्टीस्टोरी रिहायशी अपार्टमेट्स, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम समूहांे(क्लस्टर्स) सहित कुल 432 केंद्र (सेशन साइट्स सहित), जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों तथा एसजीपीजीआई, बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ एसपीएम चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, डॉ. आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 380 वर्क प्लेस सीवीसी सहित तीन अन्य स्थान सहित कुल 432 टीकाकरण केंद्र(साइट्स) पर कुल 991 बूथों का आयोजन किया गया, जिसमें 23 मोबाइल वैक्सीन वाहन भी अलग से लगाये गये। प्रत्येक बूथ पर औसतन 250 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस अभियान में कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियांे को प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण किया गया।
इस अभियान के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के अतिरिक्त वर्क पलेस सीबीसी भी बनायी गयी। इस वृहद टीकाकरण अभियान में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी,अपर नगर मैजिस्ट्रेट तथा सम्बन्धित अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस अधिकारीगण द्वारा निरन्तर भ्रमण करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी गयी। यह भी सुनिश्चित किया गया कि टीकाकरण कार्य की पोर्टल पर अपलोडिंग तत्काल की गयी।
राजधानी लखनऊ में सोमवार को शासन द्वारा दिए गये कुल टीकाकरण के लक्ष्य 1,70,000 के सापेक्ष कुल 1,75,336 टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। इसे डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है, जबकि देर शाम तक आये आंकड़ों के अनुसार कुल टीकाकरण 1,85,390 हो गया था। ग्रामीण क्षेत्र में इण्टरनेट की धीमी गति के कारण डाटा फीडिंग का कार्य प्रगति पर है, जोकि शासन द्वारा दिए गये लक्ष्य से अधिक है। राजधानी लखनऊ ने इस वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लखनऊ मण्डल में पुन: प्रथम तथा प्रदेश में लगातार पांचवी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जनपद लखनऊ मंे प्रारम्भ से अभी तक कुल 37,35,630 लाभार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, जबकि कुल 37,45,790 टीकाकरण जनपद लखनऊ द्वारा किया जा चुका है, जो टीकाकरण की कुल संख्या की नजरिये से भी प्रदेश में प्रथम स्थान रखता है। इस अभियान में आज कुल टीकाकृत लाभार्थियों में से 18 से 44 आयु वर्ग के लगभग 48 प्रतिशत लाभार्थियों ने विशेष रूचि दिखाते हुए टीकाकरण को सफल बनाने में अपनी अद्वितीय भूमिका निभायी साथ ही 45 से 60 आयु वर्ग के लगभग 34 प्रतिशत तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के लगभग 18 प्रतिशत लोगों ने सहभागिता निभायी। लखनऊ में सभी टीकाकरण केंद्रों पर दिन भर उत्साह का माहौल बना रहा और टीकाकरण के लिए आए लाभार्थीगण ने टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम को निर्विध्न सकुशल एवं लक्ष्य प्राप्ति के अनुरूप सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारीगण, उप जिलाधिकारीगण, अपर नगर मैजिस्ट्रेटगण, पुलिस अधिकारीगण, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण, उप मुख्य चिकित्साधिकारीगण तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षकों, नगर निगम के अधिकारीगण के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात रहे, जिसके फलस्वरूप पूर्व में चलाये गये समस्त विशेष अभियानों में किये गये टीकाकरण की उपलब्धियों से भी अधिक टीकाकरण करते हुए सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान में लखनऊ ने शासन द्वारा दिये की प्राप्ति करते हुए उससे भी अधिक टीकाकरण करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया।
लखनऊ मण्डल तथा प्रदेश में टीकाकरण अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। साथ ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में लखनऊ में विशेष, मेगा टीकाकरण अभियान में लगातार पांचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।

Previous articleकैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन कर जाना लोगों का हाल-चाल
Next articleहार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या बढ़ी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here