आरोप :लापरवाही से इलाज में मरीज की मौत, मचा हंगामा

0
651

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्साविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बाराबंकी से आये मरीज की डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो गई । तीमारदारों का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बाद इलाज कम जांचे लगातार करायी गयी। यही नही इलाज के लिए तीमारदारों ने जब पैसा देने से मना किया ,तो डॉक्टरों व कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की और जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली। तीमारदारों के हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता करने का आरोप भी ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर लगा है। जब कि केजीएमयू प्रवक्ता डा. संतोष के दिये गये बयान में कहा गया है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने ही इस घटना में तैनात मेल नर्स की गलती पायी है, जिसका तीमारदारों से झगड़ा हुआ था आैर उस पर कार्रवाई कर दी गयी है।

Advertisement

बाराबंकी से आई 29 वर्षीय महिला प्रसव पीड़ा होने पर क्वीन मैरी में भर्ती हुई थी, यहां पर डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीरता को देखते हुए सातवें महीने पर ही ऑपरेशन कर दिया। तीमारदारों का आरोप है कि इसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई, जिसको देखते हुए आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया । तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाए उनको जांच करवाने में उलझाए रखा। यही नहीं डायलिसिस के लिए भी शुल्क की मांग की गयी। वहीं केजीएमयू प्रवक्ता डा. संतोष कुमार ने कहा कि मरीज के तीमारदारों से ट्रामा सेंटर में एक मेल स्टाफ अमरेश कुमार ने अभद्रता की थी, जिसको मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.यूवी मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडेंटल में सीनियर गर्ल्स ने की जूनियर की रैगिंग
Next articleरोमांच के चरम पर भारत- वेस्टइंडीज मैच टाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here