सैटेलाइट सेंटर देखने की जमीन देखने पहुंची केजीएमयू की टीम

0
1007

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्याल के सोशल आउटरीच प्रोग्राम के तहत बलरामपुर जिले में बनने वाले सेटेलाइट सेंटर के लिए जनपद में 25 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गयी है। बुधवार को केजीएमयू के सोशल आउटरीच प्रोग्राम सेल के प्रो. संदीप तिवारी के नेतृत्व में बलरामपुर जिले में इस जमीन को देखने के लिए पहुंचे। बताते चले कि यह सेंटर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में स्थापित किया जा रहा है।

Advertisement

केजीएमयू की टीम ने जमीन के निरीक्षण के दौरान बलरामपुर के एडीएम सिटी एवं सीएमओ बलरामपुर से डाक्टरों की टीम ने मुलाकात भी किया। इसके अलावा टीम ने बलरामपुर जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। प्रो.संदीप तिवारी ने बताया है कि निरीक्षण की विस्तुत रिर्पोट बनाकर शासन को सौंपी जाएगी।

इस टीम नें बलरामपुर जिला स्थित इमलियाकोडर (बलरामपुर मुख्यालय से 80 किमी आगे) जाकर थारू जाति के गांव में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। इस शिविर में 405 मरीजों का इलाज करने के साथ ही नि:शुल्क दवायें भी दी गयी। यह शिविर केजीएमयू सोसियल आउटरीच सेल एवं इग्नू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

इग्नू के सहयोग से आर्थिक एवं चिकित्सा की दृष्टिï से अति पिछड़े इस क्षेत्र में एक टेलेमेडिसिन सेन्टर की भी स्थपना की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र की गरीब जनता को विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान केजीएमयू के विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवा मिल सके। प्रो.संदीप तिवारी ने बताया कि अति पिछड़े थारू जाति के लोगों को यदि किसी प्रकार की शल्य क्रिया या अन्य जांचो की आवश्यकता होगी, तो वह भी केजीएमयू नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा।

केजीएमयू की टीम में ट्रॉमा सर्जरी विभाग प्रमुख एवं सेक्रेटरी सोशल

आउटरीच सेल केजीएमयू प्रो. संदीप तिवारी, डा. अनीता सिंह, डा. राजीव मिश्रा, डा. अनूप कुमार, सुरेन्द्र कुमार भारती, अभिषेक सोनवानी, आशीष शर्मा, विवेक जायसवाल के अलावा इग्नू टीम में डा. मरोरमा सिंह, श्रेत्रीय निदेशक, डा. कीर्ति विक्रम सिंह।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें. द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयह कराने के लिए नही मिल रही एम्बुलेंस
Next article… आैर इस तकनीक से गर्भस्थ शिशु को मिल गया नया जीवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here