लखनऊ । आलमबाग स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल लोक बंधु संयुक्त अस्पताल के आईसीयू में अचानक देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने के चलते कई मरीजों की जान खतरे में पड़ गई, देर रात सीएमएस डॉ अमित यादव ने अस्पताल पहुंचकर सिलेंडर की व्यवस्था कराई है। इस घटना की जानकारी पाकर लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए । इसके अलावा शासन के अन्य अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी लेना शुरू कर दिया । मरीजों ने आरोप लगाया है कि प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक रुकने लगी थी ,जिससे मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 50- 55 पर आ गया, गंभीर मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। देर रात लगभग 12:30 बजे आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों ने कई जगह फोन किए ।तब जाकर सिलेंडर के माध्यम से आपूर्ति बहाल की गई, पाइपलाइन द्वारा की जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति अचानक रुकने से मरीजों की स्थिति खराब होने लगी थी। इस संबंध में देर रात अस्पताल की सीएमएस डॉ अमिता यादव ने बताया ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसलिए दिक्कत होने लगी थी । हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को सुधार दिया है। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर कम होने की या खत्म होने के बाद से इनकार किया है।