लेटेस्ट तकनीक की फेको मशीन का उद्घाटन

0
1500

लखनऊ । विवेकानंद पालीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार को नवीनतम फेको मशीन एलकॉन सेंचुरियन विजन सिस्टम का उद्घाटन किया गया। वैदिक मंत्रोचारण एवं मंगल आरती के साथ किये गये उद्घाटन में मुख्यअतिथि रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष स्वामी गौतमानंद जी महाराज ने कहा कि यह नवीनतम तकनीक की मशीन नेत्र से जुड़ी समस्याओं के निदान एवं उपचार में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद महाराज के अलावा डाक्टर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

स्वामी गौतमानंद जी महाराज ने कहा कि 350 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में राजधानी ही नहीं बल्कि आस-पास जिलों के अलावा नेपाल से भी काफी संख्या में मरीज आते है। इस नयी तकनीक के मशीन लगने के बाद दूर दराज से नेत्र रोग का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज मिल सकेगा। संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद महाराज ने बताया कि नेत्र रोग विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों की जुड़ी समस्याओं के निदान में योगदान दिया है।

पिछले वर्ष संस्थान द्वारा लखनऊ अास-पास का ग्रामीण मरीजों की लगभग 4000 निशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी की गयी है। यहां पर मरीजों का उच्चस्तरीय गुणवत्तापूर्ण इलाज अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा आधुनिक मशीन के द्वारा किया जा रहा है। इसमें फेको मशीन एलकॉन की सेंचुरियन विजन सिस्टम महत्वपूर्ण योगदान देगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleटेंशन, कार्डियक पेंशेट के लिए घातक…
Next articleकाउंसलिंग के बाद प्रवेश शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here