लॉरी में कैश काउंटर पर नशे में मिला कर्मी

0
632
Depressed alcoholic

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के कैश काउंटर में बीती रात संविदा कर्मचारी नशे में धुत मिला। काउंटर में मौजूद इस कर्मचारी के साथ एक बाहरी युवक भी बैठा हुआ था। पीआरओ ने जानकारी मिलने पर केजीएमयू अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस दोनों लोगों को पकड़कर ले गई।
बताते चले कि मरीजों की भर्ती प्रक्रिया व अन्य चिकित्सा शुल्क जमा करने के लिए लारी में 24 घंटे कैश काउंटर का संचालन होता है। जहां पर मरीज शुल्क जमा करके इलाज कराते रहते है। बीती रात पीआरओ एके भसीन देर रात व्यवस्था को देखने के लिए निकले तो वह कैश काउंटर का निरीक्षण करने गये। कैश काउंटर में अंधेरा दिखा तो उन्होंने कर्मी को आवाज देते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा। इसके बाद भी काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला। करीब 15 मिनट बाद तैनात संविदा कर्मचारी ने दरवाजा खोला। आरोप हैं कि काउंटर के भीतर गांजे की महक आ रही थी। संविदा कर्मचारी के साथ एक बाहरी युवक भी मौजूद था। दोनों के पास से भी गांजे की महक आ रही थी।

Advertisement

पीआरओ ने इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा को दी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों विचार विमर्श करके निर्देश दे दिया। इसके बाद पहुंची वजीरगंज पुलिस दोनों युवकों को पकड़ा आैर साथ ले गई। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को भी उसी संविदा कर्मचारी की ड्यूटी थीं। उस दिन लापरवाही बतते हुए जमा शुल्क वह घर लेकर चला गया, जिसे गुरुवार को केजीएमयू में जमा नहीं किया । यही नहीं साथ ही कैश काउंटर में बाहरी व्यक्ति को ले जाना भी नियमों के खिलाफ है। डॉ. आरएएस कुशवाहा ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब जिस एजेंसी का संविदा कर्मचारी है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमांगों पर कार्रवाई न होने पर वाणिज्यकर विभाग के कर्मियों में आक्रोश
Next articleअब बढ़ती उम्र को छुपाने की हो रही है कवायद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here