लखनऊ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों का पंजीकरण और नर्सिंग होम लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान कर सिंगल विंडो लागू किया जाए। डॉक्टरों पर हमले की घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाया जाए। यह मंाग आईएमए के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में डॉक्टरों ने एक मत से कही।
सम्मेलन में लखनऊ के आईएमए के सदस्यों को सम्मानित किया गया। आईएमए लखनऊ के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि आईएमए का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन रविवार को बस्ती के एक होटल में सम्पन्न हुआ है।
सम्मानित होने वालों में डा. रमा श्रीवास्तव, डा. जेडी रावत, डा. संजय सक्सेना, डा. रुखशाना खान, डा. जीपी सिंह, डा. अनूप अग्रवाल, डा. अनामिका पांडेय आैर डा. सूर्यकांत शामिल हैं। डा. रमा श्रीवास्तव ने कहा कि डाक्टर हमेशा मरीज का सही इलाज करना चाहता है, लेकिन आये दिन हो रही डाक्टरों की हमले व मारपीट की घटनाओं के डाक्टरों को इलाज करने के दायरे में सीमित कर सकता है। डाक्टरों पर हमले की घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बना कर सख्ती से लागू कराना चाहिए।