न्यूज। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और लेग स्पिनर शेन वार्न का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया ही नहीं अपने देश में भी लोकप्रिय इस क्रिकेट खिलाड़ी ने 1001 विकेट लिए ।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन हो गया।
न्यूज एंजेसियों के मुताबित हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई । 52 वर्षीय वार्न टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 293 विकेट लिए।
भारत के खिलाफ वर्ष 1992 में किया था डेब्यू, 2007 में रिटायर हो गये थे। शेन वार्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही 2007 में खेला था। अचानक हुई इस खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत में दुख की लहर फैल गई है।