माडल नर्स नहीं बन सकती है ,लेकिन नर्स बन सकती है माडल

0
782

लखनऊ । कोई भी माडल नर्स नहीं बन सकती, लेकिन एक नर्स मेहनत से माडल बन सकती है। मिसेज यूनीवर्स चुनी गयी संजय गांधी पीजीआइ की नर्सिग आफीसर नीमा पंत ने कही। नीमा पंत और पीसीएस जे में चयनति विजय लक्ष्मी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। नीमा पंत ने कहा कि केवल चेहरे की सुंदरता केवल मिसेज यूनिवर्स नहीं हो सकता है। इसके लिए ज्ञान की भी परीक्षा होती है। सफलता हासिल करने के लिए निरंतर कोशिश करनी चाहिए। पीसीएस जे में चयनित नर्सिग आफीसर विजय लक्ष्मी ने बताया कि वह बारह वर्ष पहले पीजीआई ज्वाइन की थी, लेकिन पढाई जारी रखी। कैथ लैब में ड्यूटी के साथ लगातार कोशिश करती रही।

Advertisement

विभाग के साथी भी मनोबल बढाते रहे, जिसका नतीजा है कि चयन हुआ। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो.सुदीप और मुख्य नर्सिग आफीसर एल कालिब सोलंकी ने ने कहा कि कैथ लैब में काम करने वाली दो नर्सिग आफीसर ने बडी सफलता हासिल की है । इन दोनों लोगों के नर्स की सेवा बेस्ट परफारमेंश दिया। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, और महामंत्री धर्मेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पढाई जारी रखना चाहिए। पढ़ने से जो काम कर रहे हैं, उसमें और निखार आता है साथ आगे बढने का मौका मिलता है। संघ की वरिष्ठ महामंत्री रेखा मिश्रा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि इनके सफलता से संस्थान के नए कर्मचारियों का मनोबल बढेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – बुधवार, 24 जुलाई 2019
Next articleयोग व मेडिटेशन से आनंद पूर्ण रहने में मिलेगी मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here