लखनऊ। बिजली की संकट से आज फिर लिम्ब सेंटर में मरीज बेहाल रहे। केबिल फाल्ट आ जाने के कारण जनरेटर ज्यादा देर तक बैक अप नहीं दे पाये। इससे वार्ड में मरीज बिना एसी के गर्मी से परेशान हो गये। बिजली संकट से आर्थोपैडिक में तीन आपरेशन भी टल गये। सेंटर में बिजली की सही व्यवस्था न होने के कारण आये दिन केबिल फाल्ट अा जाता है। बुधवार को भी सुबह केबिल फाल्ट आ जाने के कारण बिजली गुल हो गयी। ओपीडी शुरू होते ही बिजली गुल होने से मरीज परेशान होने लगे। इसके अलावा वार्डो में बिजली न आने से एसी नहीं चल पा रही थी।
इससे मरीज व तीमारदार गर्मी से परेशान होने लगे। जनरेटर चला कर बिजली आपूर्ति करने की कोशिश की गयी, ज्यादा लोड होने के कारण जनरेटर बैकअप नहीं ले पा रहे थे। इससे कारण एक्सरे मशीन व अन्य उपकरण नहीं चल पा रहे थे। इस कारण बताते है कि आर्थोपैडिक विभाग में तीन मेजर सर्जरी टल गयी। यहीं नहीं लिफ्ट संचालन न होने के कारण मरीजों को सीढ़ी व रैम्प से वार्ड ले जाने में तीमारदारों के पसीने छूट गये। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि बिजली के केबिल में गड़बड़ी आ गयी थी, जिसको जल्द से जल्द ठीक कराया गया। करीब दोपहर एक बजे के आस-पास बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.