लखनऊ – किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आरएएलसी कैम्पस में अत्याधुनिक सुविधओं वाले 320 बेड के कोविड अस्पताल आरम्भ किया गया गया है। इस नए अस्पताल में गंभीर मरीजों को निर्बाधित ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु नए 20,000 लीटर की क्षमता के तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की गई है। इस टैंक से ऑक्सीजन की आपूर्ति दिनांक 05 अक्टूबर 2020 से आरम्भ कर दी गई है। आज पूर्वाह्न चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी द्वारा इस तरल ऑक्सीजन टैंक का शुभारंभ किया गया।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया इस टैंक की स्थापना का कार्य रिकार्ड एक महीने से कम समय में किया गया है। इसमें चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग सहित लिण्डे इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया है।
यह 20,000 लीटर की क्षमता वाला टैंक कोविड के गंभीर मरीजों को निर्बाधित ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कृपया अवगत हो कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में 2015 से ही 90 हजार लीटर की तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति टैंक पूरे द्वारा के0जी0एम0यू0 के अस्पताल को निर्बाधित ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। नए कोविड अस्पताल में 20,000 लीटर के टैंक की स्थापना के पश्चात अब के0जी0एम0यू0 1,10,000 लीटर की कुल क्षमता के 06 टैंक स्थापित हो चुके हैं। भविष्य में क्वीन मैरी अस्पताल में भी एक 20,000 लीटर के टैंक की स्थापना की योजना है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति के अतिरिक्त उप चिकित्सा अधीक्षक, ऑक्सीजन आपूर्ति, वित्त नियंत्रक कमलेश कुमार, कुलसचिव, लिण्डे इंडिया के इंडिया हेड आर. सी. कौशिक, अनिर्बान सेन एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।