– 3 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए एम आर एम ग्रुप ने आयोजित की ड्राइंग कॉम्पिटिशन
– छोटी उम्र में ही दिखाया वन्य जीवों के प्रति प्यार और पर्यावरण की चिंता
लखनऊ। नन्हे बच्चों की कल्पनाओं को आकार देने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए एम आर एम ग्रुप द्वारा 3 से 15 साल के बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन रखी गई। कम्युनिटी हॉल, आसरा एनक्लेव, वृंदावन कॉलोनी, लखनऊ में आयोजित इस कॉम्पिटिशन में कंपनी ने बच्चों को ड्राइंग शीट प्रदान की और उन्होंने इस पर चित्र बनाकर रंग भरे।
गौरतलब है कि 3 से 6 वर्ष (ग्रुप ए)के बच्चों को फल के चित्र बनाने थे। इस श्रेणी में अभय सिंह, वेदिका और अन्य त्रिपाठी विजेता रहे। 6 से 10 वर्ष (ग्रुप बी) के बच्चों को सीनरी विषय पर चित्र बनाने थे। इसमें वैष्णवी श्रीवास्तव, रानी कुमार और शानवी को विजेता घोषित किया गया। जबकि 11 से 15 वर्ष के बच्चों को पर्यावरण विषय पर चित्र बनाने थे। इस श्रेणी में वैष्णवी, काव्या और प्रखर को विजेता का खिताब मिला।
इस मौके पर एम आर एम ग्रुप के चेयरमैन और सीएमडी अंकित खरे विशेष रूप से उपस्थित थे। निशा तिवारी, मनीषा और अरविंद सोनकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन आनंद प्रकाश एवं एमआरएम ग्रुप की ओर से किया गया। विजेता बच्चों को कंपनी द्वारा सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए गए।