कैंसर से मिलकर लड़ेंगे, लोहिया व कैंसर संस्थान

0
506

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ । कम्यूनिटी ऑन्कोलॉजी में सेवाओं का विस्तार करने के लिए गुरुवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। कम्युनिटी ऑन्कोलॉजी का लक्ष्य कैंसर की रोकथाम और कैंसर को शुरुआती स्टेज पर पहचान करने में सशक्त बनाना है। इसका उद्देश्य कैंसर की पहचान जल्दी करना एवं सामान्य कैंसर के लक्षणों और कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर डॉ. आर एम एल आई एम एस के डॉ. मनीष सिंह ने बताया गया कि भारत में हर साल कैंसर से 13 लाख से अधिक मामले और 8 लाख मौतें होती हैं, उत्तर प्रदेश में कैंसर के मामलों और मौतों के संबंधित आंकड़े क्रमशः 2 लाख और 1.4 लाख हैं। इनमें से भारत में होने वाले लगभग 50 % कैंसर को रोका जा सकता है।

 

 

 

 

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के डॉ. आयुष लोहिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे आम कैंसर मुंह का कैंसर (>25,000 प्रतिवर्ष), स्तन कैंसर (>15,000 प्रतिवर्ष) एवं सर्वाइकल कैंसर (15,000 प्रतिवर्ष) हैं। इनमें से अधिकांश कैंसर के मामलों की पहचान बाद के चरण में की जाती है जिससे कि उपचार अत्यंत कठिन एवं महंगा हो जाता है। कैंसर ग्रसित रोगियों की पीड़ा कम करने के लिए एवं कैंसर मुक्त करने लिए प्रारम्भिक स्टेज में कैंसर ग्रसित मरीजों की पहचान करना अति आवश्यक है ।

 

 

 

 

 

 

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो आर. के. धीमन ने कैंसर की प्रारम्भिक स्टेज में पहचान करने की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरुकता बढ़ाकर इसके शुरुआती चरण में ही कम किया जा सकता है। जिसके फलस्वरूप राज्य में कैंसर के मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों की संख्या को भी काफी कम किया जा सकता है। उन्होंने पिछले 1 से 2 वर्षों में कैंसर संबंधित सेवाएं प्रदान करने में केएसएसएससीआई की उपलब्धि के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि केएसएसएससीआई में प्रतिमाह 4000 से अधिक मरीज को सर्जरी, रेडिएशन, कीमोथैरेपी की सेवाएं प्राप्त हो रहीं हैं। संस्थान में कैंसर का उपचार पाने वाले मरीजों की संख्या काफी तीव्र गति से बढ़ने की उम्मीद है। निदेशक केएसएसएससीआई ने डॉ. आयुष लोहिया और संस्थान की पूरी टीम को इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए बधाई दी और इस विभाग के द्वारा कम्यूनिटी ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में आगे काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे की लोगों को इस जटिल रोग से मुक्ति मिले ।
प्रो. सोनिया नित्यानंद, निदेशक, डॉ. आरएमएलआईएमएस ने बताया कि मरीजों की वर्तमान स्थिति देखते हुए भारत में भविष्य में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए, भारत में कैंसर की रोकथाम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। भारत में अधिकांश मुंह के कैंसर तम्बाकू छोड़ने से एवं सर्वाइकल कैंसर एचपीवी टीकाकरण की मदद से रोके जा सकते हैं। उन्होंने कम्यूनिटी ऑन्कोलॉजी सेवाओं और दो प्रमुख संस्थानों के बीच एमओयू की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों संस्थान मिलकर कम्यूनिटी एवं प्रीवेनटिव ऑन्कोलॉजी के माध्यम से कैंसर ग्रसित गंभीर मरीजों की संख्या को काफी कम किया जा सकता है। डॉ. आरएमएलआईएमएस एवं केएसएसएससीआई, दोनों संस्थान अन्य रोगियों की अच्छी देखभाल के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहेगे। अंत में उन्होंने डॉ. मनीष के. सिंह और उनकी पूरी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी अच्छा काम करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में डा0 आयुष लोहिया, द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Previous articleमेडिकल उपकरणों की ‘केयर’ करेगी एप्लीकेशन
Next articleKgmu: लारीकार्डियोलॉजी की इमरजेंसी की अव्यवस्था से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक खफा, दिए जांच के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here