लोहिया अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम में कमियां

0
671

लखनऊ । केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर में आग की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने यहां पर अग्निशमन संयंत्र आैर बिजली के उपकरणों की जांच करवाएं। सोमवार को गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में फायर फाइटिंग की जांच के दौरान टीम कोई कई कमियां मिलीं। सबसे ज्यादा दिक्कत इमरजेंसी के सामने बने ट्रामा सेन्टर में रहीं।

Advertisement

जांच के दौरान आधे घंटे तक रिकॉर्ड रूम , लांड्री , मुख्य औषधि भंडार व किचन सेक्शन में फायर अलार्म बजने के बावजूद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट नहीं हुई, जबकि तमाम गार्डों को इस बात की जानकारी नहीं थी, कि फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच चल रही है। अस्पताल के मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा. ओमकार यादव ने बताया कि हाल ही में केजीएमयू में आग की घटना के बाद भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य प्रमुख सचिव देखने आए थे आैर फायर फाइटिंग सिस्टम आैर बिजली के उपकरणों के जांच कराने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम जो कमियां मिलेंगी, उन्हें दूर कराया जाएगा।

Previous articleमौतों की डेथ आडिट शुरू
Next articleदो बच्चों की मौत, लगा लापरवाही का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here