लखनऊ। चार महीने तक चली जांच के बाद आरोप मुक्त हुए डा. एके त्रिपाठी ने एक बार फिर डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक कार्यभार रविवार दोपहर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. त्रिपाठी ने प्रशासनिक व जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता करते हुए संस्थान की इमरजेंसी सहित अन्य व्यवस्थाओं के सुधार के आवश्यक निर्देश दिये।
डॉक्टर ए के त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकता से संस्थान की इमरजेंसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक परिवर्तन करने का परामर्श दिया। इमरजेंसी में यहां बिस्तरों की संख्या का विस्तार किया जा चुका है। उनका कहना है कि कोशिश की जा रही है कि हॉस्पिटल ब्लॉक में आने वाले मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं मिल सके आैर तत्काल इलाज शुरू किया जा सके। गंभीर मरीजों को आवश्यकता अनुसार उन्हें तत्काल सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में स्थानांतरित करने की व्यवस्था भी निर्देश दिया।