लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हास्पिटल ब्लाक स्थित ट्रामा सेंटर के वार्ड में शार्ट सर्किंट से आग लग गयी। हालांकि यह कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया था, लेकिन आग के कारण तेजी से धुंआ उठता देख हड़कम्प मच गया। लोहिया संस्थान प्रशासन का कहना है कि शार्ट सर्किट से वार्ड में बिस्तर पर बिछे गद्दों में आग लग गयी थी, जिसके कारण आग लगने से कारण धुंआ उठने लगा था। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। गद्दे जल कर खाक हो गये, फिलहाल जन धन की कोई हानि नहीं हुई।
लोहिया संस्थान के हास्पिटल ब्लाक स्थित इमरजेंसी के सामने बने ट्रामा सेंटर के वार्ड से शाम को अचानक धुंआ उठता देख हड़कम्प मचा गया। कोरोना वार्ड होने के कारण मरीज नही थे। इसके बाद आस-पास लोग भागने लगे। धुंआ तेजी से बढ़ता जा रहा था। इमरजेंसी के बाहर लगी भीड़ भी तितरबितर होने लगी। आनन-फानन में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जाकर देखा, तो वहां पर बिस्तर के गद्दों में शार्ट सर्किंट से आग लग गयी थी, जिसके कारण वार्ड के अन्य गद्दों में आग पकड़ ली थी आैर सब जलने लगे थे। इससे कारण धुंआ उठने लगा था। आग पर नियंत्रण पा लिया गया अौर बुझा दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।