लोहिया संस्थान: नर्सिंग परीक्षा में गेम,बिना योग्यता पास हुआ अभ्यर्थी

0
461

अभ्यर्थी ने भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में स्टाफ नर्स की भर्ती में एक नया विवाद का खुलासा हुआ है। बिना अर्हता पूरी किए एक अभ्यर्थी ने न सिर्फ आवेदन के साथ ही परीक्षा में भी शामिल होकर टॉप क्लास के नम्बर अर्जित किये, लेकिन ज्वाइंन करने से पहले शैक्षिक व अन्य प्रमाण-पत्रों की जांच में पकड़ गयी। संस्थान ने चुपचाप आनन-फानन में आवेदन निरस्त कर प्रकरण को रफा-दफा किया। जब कि आवेदन पत्रों की जांच आदि में हीलाहवाली की शिकायत मुख्यमंत्री को प्रेषित की जा चुकी है।

 

 

 

लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा विवादों में चल रही है। भर्ती परीक्षा केंद्रों के आवंटन पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल मचाया। उनका आरोप था कि दूर दराज के प्रदेशों में सेंटर बनाए गए थे। इसके बाद 92 केंद्रों में 431 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी। अठ्ारह केंद्रों में परीक्षा केंद्रों में एजेंसी की लापरवाही मिली थी।

 

 

 

यहां पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा का रिजल्ट जल्दी घोषित कर दिया गया। इसके बाद ज्वाइनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक, प्रशिक्षण, अनुभव व अन्य प्रमाण-पत्रों की जांच हुई। जांच में प्रयागराज की एक एएनएम डिग्रीधारी अभ्यर्थी पकड़ी गयी। मानकों के अनुसार एएनएम डिग्रीधाारी नर्सिंग में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। परीक्षा में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने वाले ही अभ्यर्थी हो सकते हैं। अब आवेदन के बाद अभ्यर्थी स्क्रीनिंग पर आरोप लगने लगे हैं। कैसे एएनएम डिग्रीधारी परीक्षा में शामिल हो गयी। एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट तक जारी करने में मामला खुलासा नहीं हो सका।

Previous articleGood news: इलिजारोव पद्धति से मरीज के पैर की टूटी हड्डी का इलाज सफल
Next articleलोहिया संस्थान:28 मई को 50 पदों के लिए भर्ती परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here