लखनऊ। लोहिया संस्थान में डायलिसिस के मरीजों को मुफ्त हेल्दी नाश्ता दिया जाएगा। यह नाश्ता डायटिशियन के परामर्श पर दिया जाएगा। ताकि डायलिसिस के दौरान व बाद में मरीज हेल्दी डाइट का सेवन कर सकें।
यह बात संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बुधवार को किचन में नवनिर्मित कोल्ड रूम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आहार और नेफ्रोलॉजी विभाग की संयुक्त पहल से डायलिसिस मरीजों को मुफ्त नाश्ता देने की सुविधा शुरू की गयी है। डॉक्टरों का कहना है कि डायलिसिस के दौरान मरीजों को खाने-पीने का परामर्श दिया जाता है।
ऐसे में तीमारदार को मरीजों के लिए खाना लाने में काफी दिक्कत हो रही थी। निदेशक डा. सिंह ने कहा कि मरीज व तीमारदारों को समस्याओं से बचाने के लिए मुफ्त नाश्ते की सुविधा शुरू की गई है। इस मौके पर संस्थान के सीएमएस ड एके सिंह, नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिलाष चंद्रा, नम्रता राव और डायटीशियन डॉ. पूनम तिवारी मौजूद रहीं।