लोहिया संस्थान नर्सिंग परीक्षा: पहली पाली में ही अव्यवस्था पर अभ्यर्थियों का फूटा आक्रोश

0
604

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा में देश के विभिन्न सेंटरों पर अव्यवस्था पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। आरोप है कि अलीगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर कुछ लोगों को पेपर साल्व कराया जा रहा था ,वही कई अभ्यर्थियों का कंप्यूटर हैंग होने के बाद भी चालू ना होने पाया । वही दिल्ली में भी नर्सिंग परीक्षा का पेपर आउट होने की चर्चा है। जबकि अभी एक ही पाली की परीक्षा हुई है दूसरी पाली की परीक्षा होना शेष है।

 

 

 

 

लोहिया संस्थान ने आज नर्सिंग पदो की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है। दावा था कि संस्थान प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद परीक्षा होने का दावा है। लगभग 43827 दावदारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद की जा रही हैं। परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर लोहिया संस्थान के उच्च अधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

 

 

 

 

बताते चलें किलोहिया संस्थान में 10 साल बाद गैर शैक्षिक संवर्ग की नियमित भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए 568 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें 431 नर्सिंग व 137 अन्य संवर्ग के पद हैं। संस्थान प्रशासन ने दो चरणों में परीक्षा कराने का फैसला किया। पहले चरण में नर्सिंग की परीक्षा बृहस्पतिवार को हो रही है। इसमें 43824 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। दावा है कि एक सीट पर 101 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
नर्सिंग की भर्ती परीक्षा देश के 92 केंद्रों पर परीक्षा होगी। दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। सुबह 10 से 12 और दोपहर दो से चार बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। करीब 64 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। लखनऊ में एक पर्यवेक्षक दो-दो केंद्र की निगरानी करेंगे।
नर्सिंग भर्ती की बहुविकल्पीय ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। 60 सवाल नर्सिंग से संबंधित होंगे। 10 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे। 10 सवाल रीजनिंग और 10 गणित के होंगे। सही जवाब पर एक अंक मिलेगा। चार गलत जवाब देने पर एक अंक काटा जाएगा।

Previous articleसोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखेंगे पुलिसकर्मी,यह है नियम
Next articleजन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की होगी निः शुल्क शल्य चिकित्सा – डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here