लखनऊ। लोहिया संस्थान चिकित्सा क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रहा है, यहां के छात्र विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। यह बात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने
राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में कही। वह गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए नये आईसीयू का शुभारंभ भी डिप्टी सीएम ने किया है।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोहिया संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई कर निकले छात्र- छात्रायें पूरी दुनिया में नाम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि
यूपी के 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम हो रहा है। इस कार्य में केंद्र सरकार ने भी सहयोग किया है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड उत्तर प्रदेश में बनाये गये हैं। मौजूद समय में उत्तर प्रदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 30 बेड के आईसीयू का भी शुभारंभ किया है। जिसके बाद लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा प्रसुताओं और नवजात बच्चों के लिए भी आईसीयू की शुरूआत हुई है। यह आईसीयू शहीद पथ पर स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल में शुरू की गई है।