Lucknow & kanpur center
लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 पदों पर भर्ती के लिए तैयारी पूरी हो गयी है। इसके लिए परीक्षा 28 मई को आयोजित होगी। इसके लिए लखनऊ और कानपुर में कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं।
बताते चले कि लोहिया संस्थान में करीब दस वर्ष बाद नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। बीते दिनों नर्सिंग की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई।
हालांकि परीक्षा में काफी विवादित रही। इसके बाद अब स्टैनोग्राफर, ट्यूटर और एलडीसी पद के लिए परीक्षा 28 मई को होगी।
कुल 50 पदों के लिए करीब 2700 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कानपुर में चार और लखनऊ में एक सेंटर बनाया गया है। यहां दो शिफ्ट में कम्प्यूटर प्रणाली पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और शाम को चार से छह बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के गलत जवाब देने पर अंक भी कटेंगे।