अधिकारियों ने जांच कराने का दिया आश्वासन
लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में सर्जरी विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर ने इंटर्न डॉक्टर को कई तमाचा जड़ दिया। आरोप हैं कि इंटर्न डॉक्टर ने मरीज की देखरेख सम्बधी कुछ कार्यो को ठीक से नहीं किया था। नाराज रेजीडेंट डॉक्टर इंटर्न डाक्टर की पिटाई कर दी। पीड़ित इंटर्न डॉक्टर ने इस प्रकरण की लिखित शिकायत संस्थान प्रशासन से की है। बताया जाता है कि लोहिया संस्थान प्रशासन ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे के आस-पास इमरजेंसी में जनरल सर्जरी विभाग के पीजी रेजीडेंट डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान उन्होंने एक इंटर्न डॉक्टर से मरीज के इलाज से जुड़ा कोई कार्य करने के लिए कहा। आरोप हैं कि इंटर्न डॉक्टर बताया गया कार्य ठीक तरीके से नहीं कर पाया। इस बात पर रेजीडेंट डॉक्टर आक्रोशित हो गया। उन्होंने इंटर्न डॉक्टर को सभी के सामने मरीज-तीमारदार व कर्मचारियों के सामने तमाचें जड़ दिये। इस तरह पिटाई से बेहाल इंटर्न डॉक्टर ने संस्थान प्रशासन व डीन से लिखित शिकायत कर दी। इसके अलावा वॉट्सएप ग्रुप पर पत्र भी भेज दिया। यही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर पीड़ा भी बतायी है।
जिम्मेदार अधिकारियों ने आरोपी इंटर्न डॉक्टर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे है। पीड़ित इंटर्न ने कहा कि वार्ड में लगे सीसी कैमरे की फुटेज निकाला जाए आैर जांच करायी जाए।
इंटर्न ने शिकायती पत्र में कहा है कि आरोपी डॉक्टर लिखित तौर पर माफी मांगे। उनके ऊपर अनुशासनात्मक एक्शन लिया जाए। ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हो। जांच के लिए कमेटी गठित की जाए, जिससे कि इंटर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। यदि संस्थान प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई नहीं करता है तो इंटर्न नेशनल मेडिकल कमीशन में शिकायत करने को मजबूर होंगे।