लोहिया संस्थान: बच्ची में सफल काक्लियर इम्प्लांट की सर्जरी

0
519

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल बैचलर ने फैजाबाद जिले की चार साल की बच्ची की पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी कराई।

 

 

 

संस्था निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर सफलता पाई है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची, जिसकी दोनों सुनने की क्षमता काफी कम हो गई थी और जिसके परिणामस्वरूप बोलने में असमर्थता थी।

 

 

 

इस सर्जरी के लिए वित्तीय सहायता आंशिक रूप से कोष और आंशिक रूप से ओवरसीज बैंक के सीपीआर फंड द्वारा प्रदान की गई थी। सर्जिकल टीम में डॉ. अमित केशरी (एसजीपीजीआई, लखनऊ सेटर सर्जन) और डॉ। आशीष अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, ईएनटी), डॉ. मजबूत गुप्ता (सीनियर रेजिडेंट) और डॉ. आकांक्षा (जूनियर रेजिडेंट) आरएमएलआई में से शामिल थे। डॉ. एस.एस. नाथ (एसोसिएट) सलाहकार एनेस्थेटिस्ट प्रोफेसर थे। डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि संस्थान के लिए उनका एक लक्ष्य बच्चों को बढ़ाने के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी शुरू करना था, जिसके लिए ईएनटी विभाग से डॉ. आशीष अग्रवाल को प्रशिक्षण के लिए एसजीपीजीआईएमएस भेजा गया था। वर्तमान में संस्थान कॉक्लियर ट्रांसप्लांट के लिए प्रतीक्षारत बच्चों को मुफ्त में उपलब्ध होने के लिए वित्त सहायता हेतु प्रयासरत है।

Previous articleछाती में केवल एक छेद से आहार नली के कैंसर का सफल ऑपरेशन
Next articleएड्स दिवस पर यूपी में लांच होंगे सात वन स्टॉप सेंटर : डॉ. हीरा लाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here