लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान चौथा स्थापना दिवस समारोह 13 सितम्बर को मनाने की तैयारी कर रहा है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। समारोह में डाक्टरों को सम्मानित करने के अलावा कई अन्य योजनाओं को शुरू कि या जाएगा।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य रूप से डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा होंगे। निदेशक डा. सीएम सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर इलाज देेने के लिए ट्रायज एरिया में तीस बिस्तरों का विस्तार किया जा रहा है। ट्रायल के रूप में इन्हें शुरू कर दिया गया है। अभी तक 22 बिस्तर ट्रायज क्षेत्र में थे। अब 52 हो गये है। इसका भी आैपचारिक उद्घाटन समारोह में किया जाएगा। अब तक इमरजेंसी में 60 बिस्तर थे, जो कि बढ़कर 112 हो जाएंगे।
इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले दस डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। दस डाक्टरों के नामों की लिस्ट फाइनल की जा चुकी है। इसके अलावा शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हास्पिटल के निकट 15 मंजिला छात्रावास बन कर तैयार हो चुका है। इसमें 326 छात्र रह सकते है। यही पर दस फ्लोर का टाइप फोर फैकल्टी आवास भी बन गया है। इसमें लगभग चालीस फैकल्टी रह सकेगी। समारोह में इन दोनों भवनों को शुभारम्भ किया जाएगा।