लखनऊ। लोहिया संस्थान में नियमित निदेशक तैनाती जल्द ही होने जा रही है। दरअसल भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। विशेषज्ञों की कमेटी के चयनित तीन डॉक्टरों का रविवार का साक्षात्कार हो गया हैं। इनमें एक एक डॉक्टर का चयन निदेशक पद के लिए होना है। जल्द ही साक्षात्कार का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है।
लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद का चयन केजीएमयू कुलपति के लिए हो चुका है। डॉ. सोनिया केजीएमयू कुलपति के साथ लोहिया संस्थान के कार्यवाहक निदेशक पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
काम का दबाव अधिक है। लोहिया संस्थान के लिए निदेशक पद के लिए विज्ञापन निकाला गया। 48 डॉक्टरों ने आवेदन किया था। लोहिया संस्थान से पांच, केजीएमयू व पीजीआई से लगभग 20 डॉक्टरों ने आवेदन किया था। इनमें करीब 41 डॉक्टरों के आवेदन सही पाये गये। चयन के लिए शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। विशेषज्ञ कमेटी ने साक्षात्कार के बाद तीन डॉक्टरों का चयन किया। इसमें केजीमएयू, दिल्ली व पटना एम्स के एक-एक डॉक्टर का नाम शामिल है। तीनों नाम को कमेटी ने राजभवन भेजा। इनमें से एक नाम के चयन के लिए रविवार को साक्षात्कार हो चुका है।