लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बृहस्पतिवार को गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड केन्द्र का निरीक्षण किया। बताते चले कि लोहिया संस्थान का शहीद पथ स्थित डा. राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल को कोरोना वायरस के फैलाव के मद्ेनजर विशिष्ट कोविड केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया गया है, जिसमें आइशोलेशन के बीस बिस्तर का वार्ड दस वेंटिलेटर सहित तैयार किया गया है।
इसके अलावा 80 बिस्तरों का क्वारेंटाइन भी तैयार किया गया है। मंत्री सुरेश खन्ना के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे भी थे।निरीक्षण में निदेशक डा. एके त्रिपाठी ने तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री सुरेश खन्ना ने तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सुविधा जनक बताया गया। निरीक्षण टीम में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.