लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक नेतृत्व में डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक से मुलाकात करने पहुंचे। यहां पर वेतन निर्धारिण कमेटी की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करने की डिप्टी सीएम से अनुरोध किया।
प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम के आवास पर जाकर भेंट की। लोहिया संस्थान में संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी , महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने कहा कि गुजरे आठ साल से कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा है। महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है। महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने डिप्टी सीएम को बताया कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने वेतन निर्धारण करके शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जिम्मेदार अधिकारी अभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे है, जिससे आउंटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
महामंत्री ने कहा कि प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थान में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की उपेक्षा हो रही है। इस पर डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से बात करके वेतन बढ़ोत्तरी करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के मंत्री नीरज यादव, उपाध्यक्ष शशिकांत प्रजापति, प्रमोद कुमार शर्मा मौजूद रहे।