लोहिया संस्थान में बना आईसोलेशन वार्ड

प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टॉफ लगाया गया

0
577

लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए गोमती नगर डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में दस बिस्तरों का आईसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। यह संस्थान के हास्पिटल ब्लॉक की इमरजेंसी सामने बने वार्ड में बना है। संस्थान प्रशासन ने इस वार्ड में डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को भी तैनात कर दिया गया है। यहां जांच व अन्य जरूरी संसाधन लगाये जा रहे हैं। बृहस्पतविार को प्रमुख सचिव ने आईसोलेशन वार्ड का दौरा किया। इस दौरान वहां मौजूद इंतजामों का निरीक्षण किया।

Advertisement

बताते चले कि कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन ने लोहिया संस्थान में अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे, जिसके मद्ेनजर में संस्थान प्रशासन ने यह वार्ड तैयार किया है। बृहस्पतिवार दोपहर प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने इस वार्ड का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों बात चीत करके जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। संस्थान निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि दस बिस्तर के आईसोलेशन वार्ड में प्रशिक्षित डॉक्टर-स्टॉफ को लगाया गया है। इसके अलावा दो वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू :डॉ प्रदीप जोशी ने दिया इस्तीफा
Next articleयेस बैंक पर अस्थायी रोक, 50 हजार तक निकाल सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here