लोहिया संस्थान में गंदगी है डेंगू फैलेगा…..

0
731

लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डेंगू से पीड़ित एमबीबीएस छात्रों के पलायन के बाद आज स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण करके संस्थान में मच्छर जनित बीमारियों के होने की हालत पाये। टीम का टीचिंग ब्लाक में सब जगह गंदगी व्याप्त है। टीम ने दावा किया कि संस्थान की पैथालॉजी में किसी छात्र का डेंगू पाजिटिव नहीं आया है। जब कि छात्रों का कहना है कि पलायन के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आयी है, जब कि कुछ दिन पहले संस्थान प्रशासन के कहने चुपचाप आकर फांिगंग कर चली गयी थी। हास्टल में एमबीबीएस छात्र तो करीब आठ दिनों से बीमार चल रहे थे।

Advertisement

लोंिहया संस्थान में एमबीबीएस के छात्रों में डेंगू फैला हुआ है। अपनी खामियों को छुपाने के लिए संस्थान प्रशासन लगातार तेज बुखार पीड़ित होना बता रहा है, जबकि छात्रों ने करीब दस दिन पहले ही हास्टल में छात्रों के बीमार होने की जानकारी दे दी थी। बताया जाता है कि बीमार छात्रों ने रैपिड टेस्ट कराने के बाद डेंगू पाजिटिव आने पर घरों को पलायन कर गये। बताया जाता है कि संस्थान ने हालात बिगड़ने पर कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग से फागिंग करायी थी। इसके बाद भी हालत बिगड़ते गये आैर छात्रों अपने घरों को चले गये।

आज एक बार फिर डिप्टी सीएमओ डा. सुनील रावत के नेतृत्व में टीम संस्थान पहुंची। यहां पर एकेडमिक ब्लाक, ब्वायज एवं गल्र्स हास्टल में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टीम को जगह- जगह मच्छर जनित स्थितियां पायी गयी। इस पर संस्थान को तत्काल नोटिस देकर स्थितियों को दुरस्त करने का निर्देश दिया गया। टीचिंग ब्लाक में जगह- जगह गंदगी का ढेर लगा है। निदेशक डा. दीपक मालवीय ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई किया जाएगा।

Previous article बच्चों के दांतों में सड़न रोकने के लिए अब होगा यह
Next articleबढ़ रहे डेंगू के मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here