लोहिया संस्थान में MBBS & कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट

0
779

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में मंगलवार को एमबीबीएस के छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान तोड़फोड़ भी की गयी। एमबीबीएस छात्रों ने जमकर हंगामा किया, जिससे ऑंकोलॉजी भवन में मरीजों और तीमारदारों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना दिया। इस घटना में आधा दर्जन कर्मचारी घायल हुए हैं ,जबकि तोड़फोड़ करने वाले छात्र के हाथ में शीशे से चोट लगी है। हंगामा, मारपीट, तोड़फोड़ होने के बाद पुलिस पहुंच गयी। बताया जाता है कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है। दोनों पक्षों की ओर से निदेशक के पास शिकायत की गयी है, निदेशक द्वारा गठित जांच कमेटी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन गलती देख कर भी मौन धारण कर लिया। फि‍लहाल दोनों पक्षों को कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है, उसके बाद ही काररवाई तय की जायेगी। जांच कमेटी में सीएमएस प्रो पीएस सिंह, डीन प्रो नुजहत हुसैन और यूजी कमेटी मेम्‍बर सेक्रेटरी डॉ नबवीर पसरीचा शामिल है।

Advertisement

घटना पर संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिदानंद का आरोप है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे संस्‍थान स्थित ऑन्‍कोलॉजी भवन में बने स्‍टाफ काउंटर पर एक एमबीबीएस छात्र चार लोगों के परचे बनवाने पहुंचा, कर्मचारियों का कहना है कि टोकन खत्‍म होने के कारण परचा बनाने से मना करने के बाद काउंटर पर बैठे कर्मचारी और छात्र के बीच नोकझोंक हुई। आरोप है कि तैनात कर्मचारी एमबीबीएस छात्रों का ही नहीं मरीजों और तीमारदारों से भी अभद्रता करते हैं । इस प्रकरण में कर्मचारी से नोकझोंक के बाद आक्रोशित छात्र ने अपने साथियों को वहां बुलाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करीब आधा घंटा तक जमकर हुई ।दोनों पक्षों में कोई एक दूसरे को बख्श ने को तैयार नहीं था । आलम यह था कि कर्मचारियों और छात्रों के बीच मारपीट से घबराए मरीज और तीमारदार भागकर अपनी जान बचाने में लगे रहे । घटना में खास बात यह थी कि मारपीट की जानकारी होने के बाद भी तत्काल कोई प्रशासनिक अधिकारी या जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

इस मारपीट में पीआरओ आनंद, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर उदित, आशीष व प्रतीक के साथ ही सुरक्षा कर्मी त्रिपुरारी व राजू घायल हो गये। एक महिला कर्मी को भागकर एक कमरे में छुपना पड़ा। इस दौरान शीशे के दरवाजे को हाथ मारकर तोड़ने में छात्र के हाथ में चोट आयी है। घटना के बाद कर्मचारियों ने प्रशासननिक भवन पर धरना प्रारम्‍भ कर दिया है, हालांकि निदेशक ने कर्मचारियों के बीच पहुंचकर बैठक में हुए निर्णय से प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कहा कि दोनों पक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है, तथा 24 घंटे बाद दोनों पक्षों के आरोप, सबूत देखकर कार्रवाई करने का दावा किया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू – डॉ बोले मंत्री से समस्याओं का निदान करें
Next articleलखनऊ में भी धूमधाम से मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here