लखनऊ – गोमती नगर के डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तीस अक्टूबर को हुए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में 61 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया था। इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिखा रानी, द्वितीय अनमोल राय, तृतीय जय महेंद्र कुमार पासी को दिया गया। वही स्लोगन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कुमारी छवि सिंह, दूसरे पर वंशिका और तीसरे पुरस्कार पर ममता सोनकर ने बाजी मारी। इस अवसर पर स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के वाइस चेयरमैन गौरव दयाल ने कहा कि रक्तदान के प्रति अभी भी लोगों भ्रम रहता है, इसके लिए लोगों को सीधे डाक्टर बात कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर ब्लड बैंक अब अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने लगे है। संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने कहा कि रक्तदान का विकल्प नहीं है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के स्पेशल सेक्रेटरी उमेश मिश्रा, लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी, डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ, डॉ. श्रीकेश सिंह आदि भी मौजूद रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.