लखनऊ । गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में तमाम दावों की पोल खोलते हुए रैंगिग की घटना का खुलासा हुआ है। सीनियर छात्रों ने जूनियर की रैगिंग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फटकार लगायी। पीड़ित छात्रों ने डरते हुए यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल में ऑन लाइन शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद संस्थान प्रशासन को जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में सीनियर दो छात्रों को नोटिस जारी करते हुए दोबारा रैगिंग की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इति श्री कर ली है। हालांकि संस्थान के निदेशक डा . एके त्रिपाठी रैगिंग मुक्त परिसर होने का दावा करते आ रहे थे।
संस्थान में रैंगिग की घटना लगभग एक सप्ताह पहले हुई है। शिकायत के अनुसार वर्ष 2019 बैच के एमबीबीएस छात्र क्लास से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर को रोक लिया। आरोप हैं कि सीनियर छात्रों ने इस दौरान बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसका कुछ जूनियर छात्रों ने विरोध किया तो सीनियर भड़क उठे आैर अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगे। किसी तरह जूनियर छात्र सीनियर से बचकर निकले।
सीनियर की प्रताड़ना से जूनियर छात्र डर गये। कुछ दिन बाद छात्रों ने यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज कर दी। यूजीसी ने संस्थान से इस शिकायत के मामले पर जवाब-तलब किया। शिकायत में दो छात्रों का जिक्र किया गया। पूरी घटना का सिलसिलेवार जानकारी संस्थान को दी गयी। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद दो सीनियर छात्रों को नोटिस जारी कर पूछताछ की गयी। पूछताछ में पाया गया कि एक छात्र वर्ष 2017 व दूसरा 2018 बैच का था। नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया। आरोपी छात्रों की हरकत के बारे अभिभावकों को फोन पर अवगत करा दिया गया। छात्रों को चेतावनी दी गयी है कि दोबारा शिकायत मिलने पर छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.