लोहिया अस्पताल में  धनवंतरी केन्द्र शुरू

0
765

लखनऊः प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि जब कोई पीड़ित रोगी चिकित्सालय में आता है तो उस समय उसको स्ट्रेचर या व्हील चेयर प्रदान करके मानवता की सेवा करना परम धर्म है। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में धन्वन्तरि रोगी सेवा केन्द्र के लिए समाज के कुछ गणमान्य लोगों ने 06 स्ट्रेचर एवं 06 व्हील चेयर का सहयोग देकर सराहनीय कार्य किया है।

Advertisement

श्री सिंह आज राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में धन्वन्तरि रोगी सेवा केन्द्र का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रोगियों के इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए।

इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि, लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डा.राजीव लोचन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के निदेशक डा. एचएस दान एवं के0जी0एम0यू0 के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविलय के बाद हो सकता है यह परिवर्तन
Next articleग्लोबल वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड से होंगी सम्मानित शेख हसीना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here