लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हॉस्पिटल ब्लॉक के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस पूरी घटना की पुलिस जांच कर रही है और लोहिया संस्थान ने अपने स्तर पर जांच करना शुरू कर दिया है।
यह आरोप डा. मोहम्मद मोईन पर इंटर्नशिप कर रही एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने लगाया है। एमबीबीएस की इस छात्रा का आरोप है कि आरोपित डा. मोबाइल पर अभद्र संदेश भेजा करते थे। इसका विरोध पर उन्होंने कमरे में बंद कर उसके साथ अभद्रता भी की। स्थानीय पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकोज छात्रा की तहरीर पर डा. के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस का आरोप है कि मेडिकोज छात्रा का आरोप है कि डा. मुईन ने किसी तरह बीते दिनों उसका नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद वह अभद्र मैसेज भेजने लगे। जब उसने इसका विरोध किया , तो उन्होंने धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्द कहे । उसका कहना है कि डा. मुईन वरिष्ठ डाक्टर हैं इस लिए उसने डर कर उनकी बातें नजरअंदाज कर दी।
आरोप है कि बीते मंगलवार को छात्रा की ओपीडी में ड्यूटी के दौरान डा. मुईन ने कमरे में बुलाया। इसके बाद उन्होंने अचानक कमरा बंद कर दिया और अभद्रता करने लगे। छात्रा का आरोप है कि किसी तरह वह धक्का देकर डाक्टर के चंगुल से छूटी और उसके बाद दरवाजा खोलकर बाहर भागी। छात्रा ने बताया कि उसने वरिष्ठ डाक्टरों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, डा. मुईन ने बताया कि उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत है।
विभाग की एचओडी ने कुछ दिन से उन्हें जूनियर की अटेंडेंस का भी प्रभार दे रखा था। आरोप लगाने वाली इंटर्न उनके अंडर में हैं। वह ओपीडी में दबाव बना रहीं थीं कि एक हफ्ते छुट्टी पर रहेंगी। इस दौरान उनकी उपस्थिति ही लगाई जाये, अनुपस्थित न किया जाए। उस समय कुछ दूसरा काम कर रहा था ध्यान इंटर्न की ओर नहीं था। वह बार बार दबाव बना रहीं थीं। इसके बाद इंटर्न धमकाते हुए चली गई थीं। कुछ देर बात उन्होंने फोन कर धमकी दी और उल्टे सीधे आरोप लगाने लगीं। जिस समय इंटर्न कक्ष में पहुंची दरवाजा खुला था। सभी आ जा रहे थे। किसी प्रकार की छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार उनके साथ नहीं हुआ है।