लोहिया संस्थान में पहला किडनी प्रत्यारोपण कल

0
864
Photo Source: http://us.gstat.mn/

लखनऊ – पहली बार किडनी प्रत्यारोपण गोमती नगर का डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को किया जाएगा। इस प्रत्यारोपण में पीजीआई के विशेषज्ञ डाक्टरों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके बाद लोहिया संस्थान प्रदेश में किडनी प्रत्यारोपण करने वाला पीजीआई के बाद दूसरा संस्थान बन जाएगा।
संस्थान ने किडनी प्रत्यारोपण करने के लिए पोस्टआपरेटिव, आईसीयू व डायलिसिस यूनिट को तैयार कर चुका था। अब किडनी प्रत्यारोपण की शुरू करने के लिए यूरोलॉजी विभाग में तीन विशेषज्ञ डाक्टर भी तैनात है। नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डाक्टर तैनात है।

Advertisement

किडनी प्रत्यारोपण के लिए पीजीआई के डाक्टरों का लेगा सहयोग –

संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय ने बताया कि किडनी प्रत्यारोपण में डा. आलोक के साथ विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्यारोपण करने वाला मरीज बाराबंकी का निवासी है आैर उसकी पत्नी किडनी दान कर रही है। संस्थान के लिए यह दिन ऐतिहासिक होगा। डा. मालवीय बताते है कि पहले प्रत्यारोपण में वहां के विशेषज्ञ डाक्टर की मौजूदगी से उनका मनोबल बढ़ेगा। इसके बाद संस्थान के डाक्टर खुद किडनी प्रत्यारोपण करने लगेंगे। हालांकि सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण डाक्टर प्रत्यारोपण करने में सशंय की स्थिति में था, फिर भी डाक्टरों का कहना है कि तैयारी पूरी है सोमवार को किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा।

Previous articleजल्द ही गर्भाशय का भी होगा प्रत्यारोपण
Next articleहिचकिचायें नहीं, नयी तकनीक से बने माता- पिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here