लखनऊ। आज तीसरा किडनी प्रत्यारोपण करके गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने चिकित्सा क्षेत्र में कामयाबी का मुकाम बना लिया है। एक महीने में यह लगातार दूसरा सफल प्रत्यारोपण है। इस प्रत्यारोपण की खास बात यह थी कि इंदिरा नगर के लवकुश नगर निवासी ओमप्रकाश बीपीएल कार्ड धारक का किया गया। अब तक किसी भी मरीज से किडनी प्रत्यारोपण का शुल्क नहीं लिया गया है।
लोहिया संस्थान ने पहला किडनी प्रत्यारोपण दिसम्बर वर्ष 2016 में किया गया। नये वर्ष में मार्च में होली के बाद दूसरा व लगभग एक हफ्ते बाद अाज तीसरा किडनी प्रत्यारोपण किया गया। जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर के लवकु श नगर बैरल नम्बर आठ के समीप रहने वाले राम चंद्र के पुत्र ओमप्रकाश ने लोहिया संस्थान के डाक्टरों को किडनी में दिक्कत होने पर जांच करायी। जांच में इलाज शुरू करने के साथ किडनी प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत सही न होने के कारण किडनी प्रत्यारोपण कराने में असमर्थ थे। हालत बिगड़ते देख लोहिया संस्थान ने जल्द ही किडनी प्रत्यारोपण करने का निर्णय लेते हुए बीपीएल श्रेणी में सर्जरी करने का निर्णय लिया।
अपने बेटे को जिंदगी बचाने के लिए 65 वर्षीय राम चंद्र किडनी दान कर दिया। लोहिया संस्थान के डा. अभिलाष, डा. संजीव, डा. आलोक ने किडनी प्रत्यारोपण करना सुबह दस बजे शुरू किया। प्रत्यारोपण में पीजीआई के विशेषज्ञ डाक्टरों की भी मदद ली गयी। शाम चार बजे तक किडनी प्रत्यारोपण कर दिया गया।