लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

0
670

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर रविवार शाम यहां पहुंचें। अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गांधीनगर स्‍थित अपने घर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री की मां अपने एक और बेटे के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं। प्रधानमंत्री रविवार रात गुजरात में ही रहेंगे। गांधीनगर में उनके घर के सामने समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है। जब प्रधानमंत्री यहां पहुंचे तो लोगों ने उनके समर्थन में मोदी मोदी के नारे लगाए।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने घर पहुंचकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने सिर पर हाथ रखकर उन्‍हें अपना आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री 10 से 15 मिनट ही यहां रुके, इसके बाद वह राजभवन के लिए रवाना हो गए। उनके घर के बाहर खड़े समर्थक पूरे जोश में दिखाई दिए। जब प्रधानमंत्री घर से बाहर निकले तो लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। हवाईअड्डा के पास सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के बाद मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ कार से शहर के लिए रवाना हुए।

उन्हें बधाई देने के लिए सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग कतार में खड़े थे। पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमि‍त शाह बीजेपी के पुराने दफ्तर पहुंचे।बीजेपी की इसी पुराने दफ्तर से पीएम मोदी ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – सोमवार, 27 मई 2019
Next articleसाप्ताहिक राशिफल – 27 मई से 2 जून 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here