न्यूज। लोकसभा की कार्यवाही के पुराने ऑडियो और वीडियो जल्द ही मोबाइल ऐप पर सुने-देखे जा सकेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप छह महीने में तैयार हो जायेगा। इस ऐप पर सदन के बारे में हर ऐसी जानकारी होगी जो सार्वजनिक करने लायक है। उन्होंने बताया कि इस ऐप पर वर्ष 1952 में गठित पहली लोकसभा से लेकर अब तक की सभी लोकसभाओं की कार्यवाही का ऑडियो और वीडियो भी उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री बिरला ने कहा कि बहुत पुरानी कार्यवाहियों के कुछ अंश लोक प्रसारक दूरदर्शन के पास भी नहीं हैं, लेकिन जहाँ से भी, जितना भी उपलब्ध हो सकेगा उसे ऐप पर डाल दिया जायेगा। पुरानी कार्यवाहियों के अलावा लोकसभा की प्रक्रिया के बारे में सामान्य जानकारी भी इस ऐप होगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.