प्रिया प्रीतम मंदिर से राधारमण बिहारी मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की वापसी धूम धाम से

0
455

लखनऊ। राजधानी के कुर्मी टोला मकबूल गंज निकट सुंदर बाग पोस्ट ऑफिस स्थित प्रिया प्रीतम मंदिर में 5 दिन विश्राम करने के बाद अपनी मौसी के घर से भगवान जगन्नाथ जी की वापसी अपने मूल स्थान श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर में धूम धाम से हुई।

Advertisement

कार्यक्रम के संयोजक मनीष कुमार एडवोकेट और गणेश शंकर पवार ने बताया कि 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर से धूम धाम से निकाली गई थी जहां से भगवान जगन्नाथ जी पास में स्थित प्रिया प्रीतम मंदिर अपनी मौसी के यहां गए थे जहां उनकी सेवा विधिविधान से प्रतिदिन निरंतर पांच दिन की गई और वहां सुबह शाम हरिनाम के साथ साथ भजनों का कार्यक्रम के बाद आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता था।

आज दोपहर 12:15 बजे भक्तो ने शुभम शर्मा की अगुवाई में मस्ती से झूम नाचकर हरिनाम कीर्तन कियाऔर इसके बाद भगवान जगन्नाथ जी की वापसी में सैकड़ों भक्त शामिल हुए और सभी मस्ती से नाचते गाते हरिनाम कीर्तन करते हुए श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ जी को उनके मूल स्थान पर स्थापित किया गया और फिर वहां भी हरिनाम कीर्तन किया गया वहां भी भक्तो ने मस्ती से झूम नाचकर हरिनाम कीर्तन कर भगवान जगन्नाथ जी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई तत्पश्चात आरती के बाद भक्तो को कड़ी चावल खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर लालू , वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ,मनोज कुमार मिश्रा, उत्तम कुमार, जितेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट, ज्वाला प्रसाद शर्मा एडवोकेट, गणेश पवार, किशोर कुमार सोनी, गिरिश साहू, राकेश विश्वकर्मा एडवोकेट, शिव विशाल पाण्डे ऐडवोकेट, मनीष कुमार एडवोकेट, उत्तम कुमार, दिलीप तिवारी, अमूल्य रत्न शुक्ला एडवोकेट, प्रवीन कुमार एडवोकेट, पंकज रस्तोगी एडवोकेट,गोपाल साहू, बृजेश साहू , विशाल साहू , और राकेश साहू आदि शामिल हुए।

Previous articleKgmu में लगी लेटेस्ट MRI & सीटी स्कैन मशीन, मरीजों की नहीं होगी वेटिंग
Next articleKgmu: एसिड अटैक पीड़िता डिस्चार्ज, मौसेरे भाई की हुई सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here