नर्सेज के पदनाम परिवर्तन पर आभार :
महामंत्री अशोक कुमार
लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नर्सेज के पदनाम में परिवर्तन कर दिया गया है। इससे नर्सिंग संवर्ग में खुशी की लहर है। नर्सेज संघ का कहना है कि लंबी लड़ाई चली। 8 साल बाद नसों की लड़ाई पूरी हुई।
बताते चलें कि वर्ष 2016 पदनाम परिवर्तन के आदेश का इंतजार नर्सें कर रही थीं। राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने पदनाम परिवर्तन किए जाने पर सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि अन्य सभी मांगों को जल्द ही जाए। प्रदेश सरकार अन्य सभी मांगों को पूरा कर रही है
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में स्टाफ नर्स को नर्सिग आफिसर, सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदनाम दिया गया है। अशोक ने कहा कि यह परिवर्तन नर्सेज की गरिमा और सम्मान में वृद्धि करेगा। उनके काम की महत्ता को दर्शाएगा।