लखनऊ। लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए नये कुलपति का चयन हो गया। नए कुलपति भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी को बनाया गया है।
Advertisement
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डा पुरी को केजीएमयू का 3 वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त कर दिया है। बताते चलें केजीएमयू के कुलपति का चयन पहले राउंड में नहीं हो सका था। उसके लिए दोबारा विज्ञापन निकाल कर के अभ्यर्थियों का कुलपति पद के लिए चयन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। किसी भी कुलपति की दौड़ में कई विशेषज्ञ और डॉक्टर शामिल थे।