लखनऊ : फ्युचर ग्रुप के फैशन स्टोर के क्षेत्र मे अग्रणी व सबसे बड़े स्टोर लखनऊ सेंट्रल ने गुरुवार को रक्षाबंधन के मौके पर अपने नए ऑफर 03 दिनो की फ्री शॉपिंग की घोषणा की। घोषणा के पूर्व इस अवसर पर लखनऊ सेंट्रल के स्टोर महाप्रबंधक गौरव बंडावाला एंव मार्केटिंग मैनेजर आनंद सिंह ने ग्रहकों के साथ केक काटकर इस ऑफर की शुरुआत की।
लखनऊ सेंट्रल के स्टोर महाप्रबंधक गौरव बंडावाला ने कहा कि उपभोक्ता 03 दिनो कि फ्री शॉपिंग का मजा 04 अगस्त से 06 अगस्त तक लखनऊ सेंट्रल मे उठा सकते हैं। उन्होने इसकी विशेष जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑफर के दरम्यान ग्रहकों को 6000 रुपए की खरीदारी करनी होगी जिसके लिए उन्हे मात्र 3000 रुपए का भुगतान करना होगा और वो 3000 रुपए भी ग्रहकों को वांलेट ऑफर के रूप मे वापस मिल जाएंगे। इस तरह लखनऊ सेंट्रल मे खरीददारी करने वाले ग्राहक मुफ्त मे शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।
उन्होने कहा सावन के जश्न को दोगुना करने के लिए लखनऊ सेंट्रल ने इस खास ऑफर की पेशकश की है। इस ऑफर के दौरान 500 से अधिक ब्रांडों पर ग्रहकों को अविश्वसनीय छूट मिलेगी जिसमे परिधान जूते, हैंडबैग्स, चश्मे, बच्चों के खिलौने एंव खेल कूद के समान सहित अन्य समान उपलब्ध रहेंगे।
वहीं अपने सम्बोधन मे मार्केटिंग मैनेजर आनंद सिंह ने कहा कि इस ऑफर के दरमियान ग्राहक मुफ्त मे शॉपिंग का लुफ्ट उठा सकते हैं। उन्होने कहा कि फैशन के प्रति जागरूक उपभोक्ताओ के लिए यह ऑफर सबसे अच्छा और नया विकल्प बनकर उभरेगा।