बदलते दौर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, पर इस बदलते दौर में एक चीज और बदली है, वह है फैशन। आज समय और परिस्थितियां इतनी परिवर्तित हुई हैं कि इन बदलाव का सीधा और साफ असर लखनऊ के युवाओं पर नजर आ रहा है। फैशन के प्लेटफॉर्म में दिल्ली और मुम्बई को भी टक्कर दे रहा है लखनऊ। सीधे शब्दों में कहा जाए तो यहां बच्चों का सामाजीकरण बाद में होता पहले फैशन अपनी जगह बना लेता है। फैशन से युवा ही अछूता नहीं रहा बल्कि महिला, पुरुष और बुजुर्ग भी आजकल फैशन ट्रैंड को फॉलो करते हैं। जाहिर सी बात है आम भीड़ में खास दिखने के लिए अच्छे परिधानों के साथ एक्सेसरीज का चुनाव भी सोच समझकर करना पड़ता है। आज का युवा सुबह मार्निंग वाक पर स्पोट्र्स ट्रैक सूट, घर पर लोअर टीशर्ट, कॉलेज जाने के लिए जींस, शर्ट व कोट पहनता है तो शाम को पार्टी के लिए पार्टी वियर कपड़ों को तरजीह देता है। कुल मिलाकर फैशन की दौड़ में वो खुद को पिछड़ते हुए नहीं देख सकता है।
25 वर्षीय विपिन अरोड़ा कहते हैं, ‘फैशन मेरे लिए सब कुछ है। आप यह नहीं कह सकते कि सिर्फ महिलाएं ही फैशन को लेकर सजग रहती हैं। मेरे जैसे कई युवा हैं जो पैंट, शर्ट या जींस तक ही खुद को सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि राल्फ लॉरेन पैंट और कोरोना ब्रोर्ड शॉट्र्स के साथ खुद को ट्रेंडी दिखाना पसंद करते हैं।’
फैशन डिजाइनर पल्लवी मोहन कहती हैं कि समय के साथ युवाओं के कपड़ों और एक्सेसरीज का फैशन ट्रेंड भी बदलता रहता है। अब तो आलम ये हैं कि सुबह से लेकर शाम तक युवा अलग-अलग परिधानों को तरजीह दे रहे हैं। जहां एक ओर स्टाइलिश व खूबसूरत दिखने के लिए लोगों में फिटिग वाले कपड़ों का क्रेज बढ़ गया है वहीं बाजारों में पुरानी सभ्यता को देखते हुए डिजाइनर शेरवानी के साथ धोती भी उपलब्ध है। फैशन के शौकीन युवा दिल खोलकर अपनी जेब ढीली करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
बेलबॉटम जींस का ट्रेंड –
मॉडल और कोरियोग्राफर विवेक श्रीवास्तव कहते हैं कि फैशन ओल्ड इज गोल्ड है, वह कभी पुराना नहीं होता। वहीं पुरानी चीज नई होकर फैशन का नया रूप लेती हैं। इस समय देखा जाए तो फैशन में बेलबॉटम जींस का काफी ट्रेंड चला है। आपको याद होगा कि पुराने जमाने की हीरोइनें लम्बा सा बेल बॉटम पहनकर इतराती थी। पहले फ्लेयर वाले बेल बॉटम अच्छे लगते थे। उन्हें पहनना और कैरी करना भी काफी आसान हुआ करता था। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने गुंडे मूवी में भी ऐसी ही लुक दी है। वैसे हॉलीवुड मूवी में भी बेलबॉटम का ट्रेंड देखा जा सकता है। आज वही पुराना फैशन युवाओं के लिए नया फैशन ट्रेंड बन गया है।
पेंसिल जीन्स है फैशन में –
फैशन डिजाइनर मंजूषा श्रीवास्तव कहती हैं कि फैशन की दुनिया में हर दिन एक नया ट्रेंड देखने को मिलता है। इन दिनों गल्र्स में पेंसिल जींस का फैशन चल पड़ा है। दिखने में जींस और पहनने में लैगिग्स जैसा कम्फर्ट और स्मार्टी लुक देता है। लैगिग्स व जींस के कॉम्बिनेशन वाले इस ड्रेस को फैशन एक्सपर्ट जैगिग्स भी कहते हैं। इसके कंफर्टनेस के कारण इसे सर्दी, गर्मी व बारिश हर मौसम में पहना जा सकता है। इसका मटेरियल पतले डेनिम का होता है जो सूखने में ज्यादा देर नहीं लगाता। आजकल डेनिम के अलावा इसे स्ट्रेचेबल लेदर से भी बनाया जाने लगा है, ताकि इसे पार्टी वियर के तौर पर यूज किया जा सकता है। पेंसिल जींस गल्र्स को आकर्षित कर रही हैं। इसके साथ लांग टी-शर्ट काम्बिनेशन खूबसूरत लुक देता है। इसकी कीमत 5०० से 2००० रुपए तक है। इसका टाइट फिट पैटर्न शरीर को स्लिम दिखने में मदद करता है, लेकिन यह टाइट और स्ट्रेचेबल होने की वजह से कंफर्टेबल होता है। यही कारण है कि टीनएज गल्र्स की पसंद की फेहरिस्त में शामिल है। स्किन फिटेड यह जींस एंकल लैंथ की होती है, जो बेहद ट्रेंडी लुक देती है।
फैशन एक्सपर्ट परविदर कौर के अनुसार पेंसिल जींस या जैगिग्स को कई तरह के कॉम्बिनेशन के साथ पहना जा सकता है। इसके साथ शॉर्ट टॉप से लेकर कुर्ती व टी-शर्ट भी पहनी जा सकती है। इसके साथ ही एक्सेसरीज के तौर पर लूज फिटिग टॉप और सैंडल्स के साथ इन्हें पहने या फिर एक सिपल ट्यूनिक व चप्पल के साथ-साथ हाथ में घड़ी या वुडन बैंगल्स भी शानदार लुक देती हैं। इसके अलावा यह हाई हील सैंडल्स या लांग बूट के साथ भी कैरी किया जा सकता है। इसके साथ हैवी वर्क वाली कुर्ती को मैच करके इसे बतौर पार्टीवियर भी यूज किया जा सकता है।
काटन पैंट हैं हॉट –
फैशन कोरियोग्राफर उपमा कहती हैं कि वर्तमान समय में ऑफिस जाने वाले युवा जहां फॉर्मल कपड़ों को पसंद कर रहे हैं, वहीं काटन पैंट व शर्ट पहनना ज्यादा आरामदायक समझते हैं। जींस की जगह कुछ और पहनने वाले युवाओं के लिए कॉटन के कलर पैंट बाजार में उपलब्ध हैं। युवकों के लिए दुकानों पर जींस पैंट, कलर पैंट, स्लीम फिट पैंट व शर्ट, टी-शर्ट, कोट है। युवतियां भी अब ज्यादातर काटन पैंट व कुर्ते में खुद को सहज महसूस कर रही हैं। इससे उनको आने जाने से आसानी रहती है। इसके अलावा लड़कियों में सूट, टॉप, लांग कुर्ता, काटन के कलर पैंट की डिमांड है।
वैसे फिल्मी फैशन ट्रेंड को अपनाने में लड़कियां लड़कों से कहीं आगे हैं। तभी तो आजकल की हिट नायिकाएं चाहे वह कैटरीना कैफ हों या प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर हों या दीपिका पादुकोण, उनके आउटफिट्स और एक्सेसरीज युवतियां एकदम से अपना लेती हैं। फुटवियर से लेकर हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज तक फिल्मी कलाकारों की कॉपी की जाती है। यहां तक कि रंगों की मैचिग भी देखी जाती है।
इसमें राजधानी के युवा क्या कहते हैं ?
फैशन ट्रेंड का असर
‘हालांकि मुझे खबरों का शौक है, पर अखबार पढ़ने से पहले मैं उसमें प्रकाशित विभिन्न फैशन ब्रांड्स के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानकारी लेती हूं।’ इंजीनियरिंग कर रही सिमरन गुप्ता। कहती हैं कि ब्राइडल एशिया, विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक, लक्मे फैशन वीक आदि का असर हम पर पड़ता है। चूंकि मैं अफोर्ड कर सकती हूं, इसलिए मैं अपने पहनावे की खरीदारी अक्सर ऐसे आयोजनों के दौरान करती हूं।
अपना भी है अंदाज
हालांकि ऐसे भी युवाओं की कमी नहीं है, जो खुद ही तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं और अपना स्टाइल स्टेटमेंट खुद तय करते हैं। बिजनेसमैन आकाश को फिल्मी पोशाकें या फैशन आयोजनों में दिखाई जानेवाली पोशाकें ऐसी लगती ही नहीं कि उन्हें आम जीवन में पहना जा सके। ऐसी ड्रेसेज काफी महंगी भी होती हैं, इसीलिए अपनी पसंद मैं खुद तय करता हूं। आकाश आगे कहते हैं कि कपड़ों और पहनावे को लेकर वे काफी गम्भीर हैं। इसलिये वे खुद की स्टाइल अपनाना ज्यादा पसंद करते है।
फिल्मों का होता है असर
किशोरों और युवाओं की उम्र ही ऐसी होती है कि उनका ध्यान फैशन की ओर जल्द ही जाता है। कोई भी नया ट्रेंड मार्केट में आया नहीं कि वे फटाफट उसे अपना लेते हैं। ‘इसमें हर्ज ही क्या है। आखिर हमें भी तो स्मार्ट दिखना है।’ मॉडल शाबाद खान, जो किसी भी फैशन ट्रेंड को अपनाने में सदा आगे रहते हैं, चाहे वह आउटफिट हो, फुटवियर हो या एक्सेसरीज। युवाओं द्बारा किसी भी फैशन ट्रेंड को अपनाने में सबसे ज्यादा असर फिल्मों का होता है। साथ ही फैशन डिजाइनरों के लेटेस्ट कलेक्शन और फैशन ब्रांड के विज्ञापनों से भी वे काफी प्रभावित होते हैं।